त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कर्मयोगी सप्ताह के तहत National Learning week कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 19.10.2024 से 25.10.2024 तक सप्ताह भर चलने वाले शिक्षण अभियान कर्मयोगी सप्ताह – राष्ट्रीय शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
इसके तहत उत्तर मध्य रेलवे के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कम से कम 06 घण्टे और 05 कोर्स करना अनिवार्य है, जिसके तहत प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी के निर्देशन में आज दिनांक 16.10.2024 को उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय में स्थित अरावली सभागार में कार्मिक विभाग द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। उक्त सेमिनार में कुल 81 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए जिन्हें National Learning week कार्यक्रम के तहत कुल 05 कोर्सों को दिनांक 25.10.2024 तक पूर्ण करने के लिए सफल प्रशिक्षण दिया गया।