यूपी हेड सुरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
बरेली। सलमान खान को मिली धमकियों पर फिल्म स्टार रजा मुराद ने AT Samachar से खास बातचीत करते हुए कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब फिल्म स्टारों को जान से मारने की धमकियां मिली हैं। पहले भी ऐसा ही हो चुका है और ऐसे में काम करना बेहद कठिन हो जाता है।
उन्होंने कहा कि इस दौर में जब धमकी मिलती है तो आदमी मानसिक रूप से बहुत ज्यादा परेशान हो जाता है। ऐसे में सिर्फ वह डिस्टर्ब नहीं होता, बल्कि उसकी पूरी टीम और घर परिवार वाले पूरी तरह से डिस्टर्ब हो जाते हैं। इन हालातो में भी हम काम करते हैं।उन्होंने कहा कि आर्टिस्ट बहुत ही ज्यादा इमोशनल होते हैं। वह बहुत जल्दी हर्ट भी हो जाते हैं और बहुत जल्दी खुश भी हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि इतना सब कुछ होने के बाद भी शो कभी नहीं रुकता है क्योंकि फिल्म स्टार राज कपूर ने भी अपने एक फिल्म में कहा था THE SHOW MUST GO ON मतलब किसी भी परिस्थितियों में उनका कभी काम नहीं रुकता है।