देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल,मध्य प्रदेश। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के लालपुर गांव में जमीनी विवाद में एक परिवार के 3 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गई थी। डिंडोरी में जमीन विवाद को लेकर हुए इस तिहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। मरने वालों में पिता और बेटा भी शामिल थे। इस हमले में गंभीर रूप से घायल और खून से लथपथ शिवराज को इलाज के लिए गाड़ासरई स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान शिवराज की मौत हो गई।
खून से लथपथ बिस्तर उसकी 5 महीने की गर्भवती पत्नी से साफ करवाया गया
शिवराज की मौत के बाद वही खून से लथपथ बिस्तर उसकी 5 महीने की गर्भवती पत्नी से साफ करवाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर वाइरल इस वीडियो को संज्ञान में लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडोरी द्वारा जिले में हुई आपत्तिजनक एवं अमानवीय घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है।
5 महीने की गर्भवती साफ करते हुए
वही इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह को आगामी आदेश तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया में संलग्न किया गया है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर राजकुमारी एवं आया छोटी बाई ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।