त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एवं जिला प्रशासन के सहयोग से प्रयागराज के तहसील स्तर पर पांच दिवसीय “बिरहा उत्सव” का आयोजन बुधवार से किया जाएगा।
केंद्र के प्रभारी निदेशक ने बताया कि यह उत्सव दिनांक 6 से 11 नवबंर तक प्रयागराज के विभिन्न चयनित स्थानों पर (करमा, रामनगर, गोईसरा, होलागढ़, बगई खुर्द और हंडिया) में शाम साढ़े पांच बजे से किया जाएगा।