त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
10 नवंबर को होगा गड्ढा गार्डन में महासम्मेलन
प्रयागराज। ब्राह्राण परिषद उत्तर प्रदेश विगत दो वर्षों से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ब्राह्राण परिवार के लिये उनके जीविकोपार्जन की व्यवस्था हेतु अनेक महिलाओं को विधवा माता पेन्शने के रूप में 1000/- रूपये प्रतिमाह का वितरण कर रहा है। परिषद शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक रूप से अक्षम छात्रों को निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था भी प्रदान कर रहा है। चिकित्सा के क्षेत्र में कई ब्राह्मण परिवारों की सहायता की गयी है। यह जानकारी ब्राह्मण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा ने प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु हर रविवार को विभिन्न मन्दिरों में हनुमान चालीसा (सुन्दर काण्ड) का पाठ आयोजित करता रहता है। गरीब कन्याओं की शादी हेतु सहयोग प्रदान करना, सक्षम व्यक्तियों से धन एकत्रित कर गरीब परिवारों की सहायता करना संस्था के मुख्य उद्देश्यों में से एक है। राष्ट्र हित में हमारी संस्था के द्वारा आरक्षण को जातिगत आधार पर न लागू कर आर्थिक आधार पर राष्ट्र के समस्त अक्षम व्यक्तियों को आरक्षण प्रदान करने की मांग करता है। ब्राह्राण परिषद उत्तर प्रदेश राष्ट्र के उत्थान के लिये बिना जाति भेद-भाव के वसुधैव कुटुम्बकम के भावना से समाज के उत्थान हेतु सतत प्रयत्नशील रहता है।
श्री मिश्र ने कहा कि परिषद का महासम्मेलन 10 नवंबर को कैंट थाने के सामने स्थित गड्ढा गार्डन में आयोजित किया गया है सम्मेलन के मुख्य अतिथि समर पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्र आनंद सरस्वती जी महाराज होंगे। उन्होंने कहा कि ब्राह्राणों का हजारों साल का इतिहास रहा है कि वह समाज एवं राष्ट्र के कल्याण हेतु अपनी कुर्बानी देता रहा है किन्तु आज उसी को समाज में लोग तिरस्कार की भावना से तिरस्कृत करते रहते हैं इसीलिये ब्राह्राणों को एक मंच पर लाने की आवश्यकता महसूस हुई। अतः संघे शक्ति कलयुगे का भाव आवश्यक हो गया है। प्रेस वार्ता में संरक्षक उमेश शुक्ला,, ज्योति भूषण तिवारी, पुष्पा मिश्रा, विशाखा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।