छठ पूजा के अवसर पर 14 फिट संगम नोज पर स्थापित सूर्य की प्रतिमा के साथ सेल्फी लेने की मची होड़।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

समिति के अध्यक्ष अजय राय एवं पदाधिकारियों ने संध्या आरती किया

Prayagraj:  छठ पूजा प्रयागराज संगम नोज पर पूर्वांचल विकास समिति के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व मे भजन संध्या के माध्यम से कांच ही बांस के बहँगिया बहँगी लचकात जाय। आवा हो गणेश बाबा हमरे आंगनवा रिद्धि सिद्ध साथे लाइह करब पूजनवा गीत पर लोग झूमते नजर आये।


समिति के संरक्षक शेषनाथ सिंह, सुदामा सिंह, संस्थापक सदस्य कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र, ओ पी सिंह, कृष्णानंद तिवारी, जगदेवानंद दूबे, अमन सिंह यादव, अभिषेक आर्या, शिवसेवक सिंह, कमलेश दादा, सुरेश सिंह आदि लोगों ने संध्या आरती किया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai