Search
Close this search box.

प्रयागराज जंक्शन पर महाकुंभ रेल महोत्सव -2025 का शुभारंभ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

Prayagraj: प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-1 पर महाकुंभ-2025 के अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल द्वारा ‘महाकुंभ रेल महोत्सव -2025’ का शुभारंभ किया गया। महाकुंभ रेल महोत्सव -2025 को प्रयागराज जंक्शन पर 07.11.2024 से महाकुंभ-2025 की समाप्ति तक प्रत्येक गुरुवार को आयोजित किया जाएगा।

अपर मण्डल रेल प्रबंधक/ सामान्य संजय सिंह, ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात कलाकारों ने शिव वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी मनीष खरे, स्टेशन निदेशक/ प्रयागराज जंक्शन वी के द्विवेदी, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी यात्री एवं जनता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

प्रयागराज मण्डल, महाकुंभ -2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को शानदार, सुखद और यादगार बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा है। यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा व जागरूकता के लिए प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशनों पर की गयी तैयारियों एवं योजना के बारे में मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी।

प्रयागराज मण्डल द्वारा टिकट वितरण, एक्जीक्यूटिव लाउंज, स्लीपिंग पॉड, आश्रय, खानपान, सुरक्षा, प्रकाश, पेयजल, शौचालय, जनसुविधा, टिकट के लिए क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा, सर्कुलेटिंग एरिया जैसी अनगिनत यात्री सुविधाओं को विकसित किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए कलर कोडिंग टिकट, दिशावार यात्रानुसार गेट से प्रवेश, यात्रियों को टिकट काउंटर पर भेजना, यात्रियों को टिकट उपलब्ध करवाना, सही गाड़ी की जानकारी देना, यात्रियों के प्लेटफ़ॉर्म से गाड़ी तक भेजने की योजनाएं तैयार की गयी है।

इस कार्यक्रम में रेलवे के कलाकार आयुषी श्रीवास्तव, आशीष शर्मा, मोहिनी श्रीवास्तव, अपराजिता पटेल, अमानजोत कौर, संदीप कुमार, रावजोत कौर, शालज्ञ सिन्हा, अंश राजवीर, नव्या रंजन वैश्य एवं अली खान ने शानदार प्रस्तुतियां दीं।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles