AT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
नयापुरा लालघाटी कोहेफिजा भोपाल ने थाने में शिकायत की कि शाम करीब 7.00 बजे गुफा मंदिर रोड लालघाटी पर एक अज्ञात स्कूटर सवार व्यक्ति द्वारा उसके गले से सोने की चैन छिनकर भाग गया। शिकायत पर थाना कोहेफिजा मे अपराध क्रमाक 602/2024 धारा 304(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए थाना स्तर पर टीम गठित की गई। जिसमे टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यो तथा मुखबिर सूचना के आधार पर सन्देही को बैरागढ बाजार से गर्लफ्रेण्ड के साथ खरीदारी करते वक्त गिरफ्त में लिया जिसे बरिकी से पूछताछ पर आये तथ्यो के आधार पर गिरफ्तार किया गया। तथा झपटमारी मे प्रयुक्त वाहन एवं छीनी गई सोने की चैन जप्त की गई। आरोपी ने पूछताछ करने पर गर्लफ्रैण्ड को घुमने फिरने तथा उसके शौक पुरे करने के लिये घटना को अजाम दिया था आरोपी से शहर मे घटी अन्य घटनाओ के सबंध मे बारिकी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में अन्य कई घटनाओ के खुलासे की सम्भावना है।गिरफ्तार आरोपी जिसकी उम्र 30 साल है गिदवनी पार्क बैरागढ भोपाल का रहने वाला है । आरोपी के पास से एक सोने की चैन जिसकी कीमत 55000 रूपये है एवं एक दोपहिया वाहन जब्त किया गया ।