ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट
बलिया। जनपद के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा राजपुर में जहा पर वर्षो से सभा में खुलेआम कच्ची शराब बनाकर बेचने के धंधे के कलंक से वर्तमान में पूरी तरह मुक्ति दिलाने से प्रसन्न ग्रामीणों ने हल्के के एसआई सागर कुमार रंगु को फूल मालाओं व अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
इस अवसर पर गांव की महिलाओं ने कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके घर के पुरूष विशेषकर युवा इस शराब के दलदल में धंसते जा रहें हैं। लेकिन वर्तमान में जब से पुलिस ने राजपुर में कच्ची शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनकी कमर तोड़ दी है। गांव में शराब का सेवन करने वालों की संख्या नाम मात्र की रह गयी है। पूर्व में गांव में ही आसानी से शराब मिलने के कारण बड़ी संख्या में लोग इसका सेवन करते थे।
वही इस दौरान ग्रामीणों ने बारी बारी से एसआई सागर कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसआई सागर कुमार ने कहा कि यदि ग्रामीण पूर्ण रूप से ठान लें और पुलिस का सहयोग करें तो गांव में दोबारा शराब बनने नही दी जाएगी। बस आप लोग पूरी तरह संकल्पित हो जाएं। गांव की महिलाओं ने पुलिस को यह आश्वासन दिया कि पुलिस की हर कारवाई में वे पुलिस के साथ हैं। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।