प्रतियोगी छात्रों के मुद्दों सहित, खाद की किल्लत,महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, भ्रष्टाचार, महंगाई आदि मुद्दे उठाने की सम्भावना
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फूलपुर के रुदापुर में बृहस्पति वार को होने वाली जनसभा की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उप चुनाव में उम्मीदवार हाजी मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में होने वाली जनसभा में भारी भीड़ जुटने की सम्भावना जताई जा रही है।
बेरोजगारी, पेपर लीक, आरक्षण में घोटाला, नौजवानों के साथ अत्याचार के मुद्दों पर हमेशा मुखर रहने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा भाजपा सरकार में किसानों कीखाद, बीज की किल्लत, महिलाओं के साथ आये दिन हो रहे अत्याचार, पुलिस कस्टडी में मौतें सहित तमाम ज्ज्वलन्त समस्याओं को उठाये जाने की सम्भावना जताई जा रही है।
सपा के मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर के अनुसार जनसभा स्थल पर हेली पैड बनकर तैयार है जो मंच से थोड़ी ही दूर पर है। इसके साथ ही जर्मन हेंगर मंच 40*60फिट का आठ फिट ऊँचा मंच बनाया गया है जिस पर से सपा प्रमुख अपना भाषण करेंगे। इसके बगल में एक छोटा मंच बनाया गया है जिस पर सांस्कृतिक दल के लोग रहेंगे। मंच के सामने कुर्सियां लगाई गई हैं। मंच के पीछे सेफ हॉउस बनाया गया है। भीड़ के नियंत्रण एवं सुरक्षा के लिये जिले के पुलिस कमिश्नर एवं वरिष्ठ प्रसाशनिक अधिकारियों से लिखित अनुरोध कर लिया गया है।
दरअसल अखिलेश यादव लखनऊ से प्राइवेट वायुयान द्वारा प्रयागराज एयर पोर्ट आएंगे जहाँ से हेलीकाप्टर द्वारा जनसभा स्थल रुदापुर में दोपहर 12:30बजे पहुंचेंगे। डेढ़ घंटे रुकने के बाद दो बजे दोपहर वापस चले जायेंगे।
चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज, जिलाध्यक्ष अनिल यादव, सह प्रभारी गण डॉ मानसिंह यादव, संदीप पटेल, अमरनाथ सिंह मौर्य, हाकिम लाल बिन्द, विजमा यादव, गीता शास्त्री, संदीप यादव, धर्म राज पटेल, शकील अहमद, मंसूर आलम आदि सहित सपा के कई बड़े नेता एवं पदाधिकारियों द्वारा जनसभा को सफल बनाने के लिये दिन रात जुटकर प्रयास किया जा रहा है।