उत्तर प्रदेश में योगी बनाम प्रतियोगी का माहौल बन गया, फूलपुर के रुदापुर की जनसभा में बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारी भीड़ से उत्साहित सपा प्रमुख ने कहा फूलपुर में समर्थन, साथ और समीकरण के बल पर रिकार्ड मतों से जीत की सम्भावना

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज फूलपुर के रुदापुर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हाँजी मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी बनाम प्रतियोगी का माहौल बन गया है। उन्होंने कहा कि जिन्हें अधिकारी बनना था सरकार ने उन्हें आंदोलनकारी बना दिया।

सपा प्रमुख ने आंदोलनकारियों को बधाई देते हुए कहा युवा अपने हक की लड़ाई में पीछे नहीं हटे और अपनी मांग को लेकर सरकार का समर्थन चाहते हैं।उन्होंने कहा कि  मेरी भी इच्छा थी मैं आंदोलनकारी छात्रों के बीच बैठता लेकिन आरोप लगता कि आंदोलन राजनीति से प्रेरित है। आंदोलनकारी छात्रों की मांगें जायज हैं मेरा उनको पूरा समर्थन है। आंदोलनकारी छात्रों को एवं छात्राओं को धरना स्थल से हटाने के लिए सादी वर्दी में पुलिस भेजे जाने की निंदा करते हुए कहा कि यह घिनौना कार्य है। भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पेपरलीक जानबूझकर किया जाता है। इनके एजेंडे में नौकरी नहीं है। पेपरलीक, परीक्षा प्रणाली में धांधली, परीक्षा की तारीख टालने,परीक्षा को रद्द किए जाने,आरक्षण को खत्म किए जाने,रिज़ल्ट लटकाने,  रिज़ल्ट आने के बाद कोर्ट में जाने जैसे कार्य भाजपा के लोग ही करते हैं।


 पीडीए के अक्षरों से घबराए मुख्यमंत्री डीएपी से भी परहेज कर रहे हैं किसान कालाबाजारी का शिकार हो रहा है परेशान है और सरकार ने उसे अपने हाल पर छोड़ दिया है।
चुनाव की तारीख बदलने पर तंज कसते हुए कहा की चुनाव टालने वाले चुनाव हारने जा रहे थे। फूलपुर के लोकसभा चुनाव में बेईमानी से गठबंधन प्रत्याशी हराए जाने का आरोप लगाते हुए कहा की फूलपुर की जनता का समर्थन साथ और सहयोग समीकरण के बल पर उपचुनाव में सबसे बड़ी जीत होने जा रही है।


 पीडीए को पॉज़िटिव पॉलिटिक्स का आंदोलन बताते हुएकहा कि यह प्रोग्रेसिव है जिसका मूल सिद्धांत सबका साथ सबका विकास है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के पेट में जो दर्द है वह पीडीए ही दूर करेगा।
 उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव 2027 का संकेत देगा। सपा प्रमुख ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने बुल्डोजर संस्कृति को न्याय का प्रतीक नहीं माना। माननीय न्यायालय बधाई के पात्र हैं।


 सपा सुप्रीमो ने कहा कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी चली जाएगी इस उपचुनाव में इंडिया गठबंधन नौ की नौ सीटें जीतने जा रहा है। बढ़ती महंगाई पर कहा कि भाजपा राज़ में जमाखोरी बढ़ी है मुनाफाखोरी बढ़ेगी तो महंगाई बढ़ना निश्चित है।उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र आज भी खतरे में है आम आदमी के अधिकार छीने जा रहे हैं आह्वान किया कि लखनऊ और दिल्ली में सरकार हटेगी तभी लोकतंत्र और संविधान सुरक्षित होगा। यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों में नियुक्तियों में भेदभाव किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक विशेष विचारधारा के लोग चयन कर रहे हैं जिसके चलते 15% लोग भी पीडीए के  नहीं है। इस संविधान पीडीए की संजीवनी है। जो रक्षा कवच बनकर मदद करता है बाबासाहब अंबेडकर के दिये संविधान को सुरक्षित रखने की लड़ाई जारी रहेंगी।


 डबल इंजन की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों इंजिन आपस में टकरा रहे हैं प्रदेश में कार्यवाहक डीजीपी से काम चलाया जा रहा है जो पहली बार हुआ है। बेटियों की सुरक्षा खतरे में है एनसीआरबी का रिकॉर्ड बताता है कि भाजपा सरकार में आत्मदाह का रिकॉर्ड बना है।लखनऊ में अलग से कोर्ट का गठन हो रहा है थाने और तहसील पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि वस्त्र पहनकर धोखा दिया जा सकता है वस्त्र पहनकर योगी नहीं बल्कि विचार और बातचीत से बनता है। अंग्रेजों के डिवाइड एंड रूल पॉलिसी की चर्चा करते हुए कहा की उनके वचन वंशी और विचार वंशी आज लोगों को बांटना चाहते हैं और हम लोगों को जोड़कर चलना चाहते हैं जो 2027 तक चलता रहेगा।


जनसभा को जिलाध्यक्ष अनिल यादव, चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री इंद्र जीत सरोज,सांसद उज्जवल रमण सिंह,हाजी मुजतबा सिद्दीकी, एमएलसी, लाल बिहारी यादव,डॉ मानसिंह यादव, विधायक विजमा यादव, संदीप पटेल, हाकिम लाल बिन्द, गीता शास्त्री, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, पप्पूलाल निषाद, अमर नाथ सिंह मौर्य, पंधारी यादव, अंसार अहमद, शेखर बहुगुणा, आर के वर्मा, धर्म राज पटेल, राम बृक्ष यादव, बासुदेव यादव, संदीप यादव रविन्द्र यादव, अभिषेक यादव, निधी यादव,आदि ने भी सम्बोधित किया।


भीम सेना के संस्थापक ने सपा की सदस्यता ली
भीम सेना के संस्थापक सना उल्ला खान एवं भाजपा नेता लाल चंद्र कुशवाहा ने आज समाजवादी पार्टी में अपने समर्थकों सहित शामिल होने की घोषणा किया।
 

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai