त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने आज फूलपुर उपचुनाव के मतदान के पूर्वपूर्व एमएलसी राम बृक्ष यादव के आवास पर सेक्टर एवं ज़ोन के प्रभारियों की बैठक करते हुए चुनावी तैयारियों की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए धनबल एवं सत्ता का इस्तेमाल करने से बाज नहीं आ रही है। लेकिन इसका जवाब फूलपुर की जनता देगी।मतदान के दिन बूथ प्रभारियों को अपने अपने बूथ पर सहयोगी सदस्यों के साथ मुस्तैद रहने की हिदायत देते हुए कहा कि सेक्टर एवं जोन के पदाधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी की जाती रहेगी मतदान में किसी भी तरह के बाधा आने पर इसकी सूचना पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारियों एवं निर्वाचन के अधिकारियों को फोन पर देना होगा।
इस मौके पर राष्ट्रीय अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर दीप निषाद एडवोकेट ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रहकर सपा प्रदेश के समक्ष फूलपुर उप चुनाव में इण्डिया गठबंधन के उम्मीद वार हाजी मुजतबा सिद्दीकी को समर्थन दिया।सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने राष्ट्रीय अपना दल के पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
सपा मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर के अनुसार सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, सांसद धर्मेन्द्र यादव एवं पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज सोमवार को बजहाँ छिबइया में सुबह 11 बजे एवं झूंसी के यादव चौराहे पर दोपहर 3 बजे सभा को संबोधित करेंगे।
समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, पूर्व मंत्री विषम्भर निषाद, एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, पूर्व एमएलसी राम बृक्ष यादव, जिलाध्यक्ष अनिल यादव, पप्पूलाल निषाद, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, धनीलाल यादव,महेन्द्र निषाद, रविन्द्र यादव, दान बहादुर मधुर, आर. एन.यादव, डॉ आकाश यादव, रामजियावान यादव,कुलदीप यादव, सचिन श्रीवास्तव, ओ पी पाल,संतलाल वर्मा,अशरफी यादव, श्रीकांत, शानू, कमर आलम,संदीप सिंह, शमी कुमार निषाद, देवेंद्र सोनकर, मानस सोनकर, वासु सोनकर, प्रदीप निषाद आदि मौजूद रहे।
