इंदिरा मैराथन के आयोजन के अवसर पर आकांक्षा समिति द्वारा भी 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

आकांक्षा समिति समाज की कमजोर व निर्बल वर्ग की महिलाओं व बालिकाओं के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध

Prayagraj: महिला सशक्तिकरण के हित में किये जा रहे कार्याे में आकांक्षा समिति का महत्वपूर्ण योगदान मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में 39वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन के आयोजन के अवसर पर मण्डल आकांक्षा समिति की अध्यक्षा हेमा पंत एवं जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्षा, संयुक्त आयुक्त आयकर प्रयागराज डॉ0 कविता के निर्देशन में आकांक्षा समिति प्रयागराज के द्वारा समाज की कमजोर एवं निर्बल वर्ग की महिला धावकों के प्रतिभाग करने हेतु 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आकांक्षा समिति की ओर से लगभग 30 महिला खिलाड़ियों ने इंदिरा मैराथन की दौड़ के साथ-साथ आकांक्षा समिति द्वारा आयोजित 100 मीटर की दौड़ में भी प्रतिभाग किया गया। दूर-दराज की महिलाओं को कार्यक्रम में सम्मिलित होने एवं उनको घर तक वापस पहुंचाने हेतु विशेष रूप से साधन मुहैया करायें गये। इंदिरा मैराथन में 41 किमी दौड़ पूरी करने वाली धाविका कु0 मनीषा सोनकर द्वारा भी आकांक्षा समिति द्वारा आयोजित 100 मीटर की दौड़ में प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर डॉ0 कविता तथा द्वितीय स्थान पर कु0 मनीषा सोनकर एवं तृतीय स्थान पर कु0 माही रहीं। आकांक्षा समिति प्रयागराज द्वारा प्रथम 5 विजेताओं को प्रमाणपत्र, टीशर्ट एवं गिफ्ट पैक से पुरस्कृत किया गया तथा अन्य 25 महिला धावकों को भी प्रमाणपत्र दिया गया। डॉ0 कविता द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली महिला धावकों की समस्याओं को सुनकर उनका अविलम्ब निराकरण कराने हेतु उन्हें आश्वस्त किया गया तथा उनके सामाजिक उत्थान एवं भविष्य में उनको आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करते हुए प्रोत्साहित किया गया। जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती डॉ0 कविता ने आकांक्षा समिति का उद्देश्य जनपद में वंचित और हासिये पर रहने वाली महिलाओं व बच्चों की क्षमता विकास व सशक्तिकरण की सुविधा प्रदान करना है।

इस अवसर पर समिति की सदस्यागण भारती मीणा-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, रत्नप्रिया-अपर आयुक्त प्रथम, आकांक्षा सिंह- उपजिलाधिकारी कोरांव, नीलम उपाध्याय-उपजिलाधिकारी न्यायिक हण्डिया एवं प्रेरणा गौतम-उपजिलाधिकारी न्यायिक बारा भी उपस्थित रहे

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles