त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
Prayagraj: पिडब्लूड़ी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ प्रयागराज ने अपने बरिष्ठ सदस्य मेठ राधेश्याम ऊर्फ मैनेजर के सेवानिवृत पर संघ के अध्यक्ष फूलचंद यादव की अध्यक्षता मे माला फूल और अंगवस्त्र मिस्ठान खिला कर सम्पन्न हुआ। जिसमे पिडब्लूड़ी के बरिष्ठ कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र ने कहा कि चालीस वर्ष से अधिक समय तक विभाग की सेवा करने के बाद भी यदि कर्मचारी बिना पेंशन के सेवानिवृत हो रहा है तो यह उसके लिए दुर्भाग्य की बात है।
तमाम कर्मचारी उच्चतम न्यायलय एवं उच्च न्यायलय मे वर्कचार्ज की सेवा जुड़वाने के लिए तारीख पे तारीख का कातार निगाह से देख रहा है जबकि सुप्रीम कोर्ट की लार्जर तीन जजों की बेंच ने अपने आदेश मे वर्कचार्ज की सेवा जोड़ने का आदेश कर रखा है, कर्मचारियों की आशा सरकार से है कि 29/06/1991 से पूर्व के सभी कर्मचारियों की सेवा जोड़ कर पेंशन देने का आदेश करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन संघ के मंत्री राम अचल पाल एवं संरक्षक रामसुफल वर्मा, प्रेमशंकर पटेल, विजय भारत, रामदीन, मुसड्डी लाल, सुरेंद्र, राकेश कुमार, अशोक आदि लोगों ने सेवानिवृत कर्मचारी के अच्छे स्वास्थ एवं दीर्घायु की कामना किया।