Search
Close this search box.

फूलपुर उप चुनाव में इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी हाजी मुजतबा सिद्दीकी ने मतगणना में धांधली की आशंका जताई।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

पत्रकार वार्ता कर मतदान के दिन भाजपा प्रत्याशी एवं उनके नेताओं द्वारा बूथ में घुसने का लगाया आरोप

हर राउंड की मतगणना संपन्न होने और उसे डिस्प्ले करने के बाद ही दूसरे राउंड की मतगणना शुरू कराने की मांग


प्रयागराज। फूलपुर उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हाँजी  मुजतबा सिद्दीकी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रशासन से मिलकर मतगणना एवं ईवीएम में हेराफेरी कर रिजल्ट को प्रभावित आशंका जताई है। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने आज स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करके कहा की 2022 के चुनाव में ईवीएम में बैटरी डाउन बताकर और उसे पुनः चार्ज करने के लिए अंदर ले जाकर गड़बड़ी की गई और मुझे हरा दिया गया था। तब भी भाजपा की सरकार थी और आज भी भाजपा की ही सरकार है।


सिद्दीकी ने कहा की चुनाव आयोग से मेरी अपील है की हर राउंड की गिनती को बकायदे घोषित किया जाए एवं डिस्प्ले किया जाये तभी दूसरे राउण्ड की मतगणना शुरू की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे मतगणना एजेंट चाहे वह मतगणना सीट पर हो अथवा आरओ टेबल पर हो जब तक मतगणना की पूरी रिपोर्ट अपने कागज में लिख नहीं लेते हैं तब तक उन्हें लिखने की पूरी सुविधा दी जाये।

पत्रकार वार्ता के दौरान एमएलसी डॉक्टर मान सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर धांधली कर जीतने का आरोप लगाते हुए चंडीगढ़ की घटना एवं सीसामऊ आदि स्थानों पर हुए मतदान के दौरान की जा रही धांधली का उदाहरण पेश किया। जिला अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि मतगणना के दौरान हमारे एजेंट मुस्तैद रहेंगे लेकिन आशंका है कि धांधली कराए जाने की नीयत से सीसीटीवी कैमरों को बंद करके मेरे मतगणना एजेंटों को वहाँ से हटा कर कए पुलिस बल का प्रयोग करके धांधली की जा सकती है।


सपा नेताओं ने मतदान के दिन भाजपा नेताओं के 10से 15 गाड़ियों के काफिले के साथ घूमते एवं मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके पूर्व में भी प्रशासन से एवं चुनाव आयोग से लिखित रूप से शिकायत की गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन अधिकारियों के नाम भी बताये गए थे लेकिन चुनाव मतदान के दिन वह अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे और मतदान प्रभावित करते रहे।


पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अनिल यादव, एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, प्रत्याशी हाजी मुजतबा सिद्दीकी, मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर, अमर यादव उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles