देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल,मध्य प्रदेश। विवाह के अवसर पर भोपाल के एक परिवार ने लोककल्याण का ऐसा संदेश दिया है जिसे देखकर सभी को इससे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
स्वयं रक्तदान करके लोगों को सदैव प्रेरित करने वाले समाजसेवा से जुड़े लक्की नेगी ने बताया की भोपाल के एक परिवार में पुत्री के विवाह के अवसर पर विवाह के निमंत्रण पत्र पर “रक्तदान जीवनदान महादान” ये संदेश छपवा कर आमंत्रण भेजे गए। लोक कल्याण के लिए की गई ये पहल सराहनीय एवं स्वागत योग्य है। निमंत्रण पर ये संदेश पढ़कर लोग रक्तदान के प्रति जागरूक होंगे।
दरअसल परिवार के मुखिया योगेंद्र मिश्रा अट्ठारह वर्ष की उम्र से रक्तदान कर रहे हैं। नियमित रक्तदान करने से स्वास्थ्य की दृष्टि से भी फायदेमंद होता है तथा रक्तदान से किसी गंभीर हालत वाले मरीज को समय पर रक्त मिलने पर उसकी जान बचाई जा सकती है।
विवाह कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहन स्वरूप मिश्रा परिवार द्वारा तुलसी के पौधे उपहार में भेंट किए जायेंगे।