त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
पहले दिन प्रतिभागियों ने सीखे नृत्य के गुर
प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से चार दिवसीय भरतनाट्यम कार्यशाला का आयोजन रविवार से प्रशिक्षिका प्रान्तिका मुखर्जी (कोलकाता) के निर्देशन में सांस्कृतिक केंद्र परिसर के मल्टी पर्पज हॉल में हुआ।
कार्यशाला का उद्घघाटन केंद्र के सहायक निदेशक सुरेन्द्र कश्यप ने किया। पहले दिन प्रशिक्षिका ने पार्टिसिपेंट बने स्टूडेंट्स को भरतनाट्यम के अलग-अलग स्टेप्स सिखाए। इसमें व्यायाम, पुष्पांजलि, अलारिपु, गणेश स्तुति, कौतम, डबल व सिंगल हैंड मूवमेंट्स, तैता अदवू और नट्टा अदवू शामिल रहे। वहीं प्रभु कृष्ण पर आधारित डांस एक्ट थिलाना को भी सिखाया गया। भरतनाट्यम सीखने के लिए 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया है।