Search
Close this search box.

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महाकुम्भ-2025 के आयोजन के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन योजना के सम्बंध में बैठक सम्पन्न।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

Prayagraj: जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से आपदा प्रबंधन हेतु उनके द्वारा बनायी गयी योजना एवं की गयी तैयारियों की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में महाकुम्भ-2025 के आयोजन के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज की आपदा प्रबंधन योजना के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से जनपद प्रयागराज में आपदा प्रबंधन हेतु उनके द्वारा बनायी गयी योजना एवं की गयी तैयारियों के अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी से सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों व बस स्टेशनों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराये जाने के साथ-साथ फायर सेफ्टी हेतु अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने सर्किट हाउस व अन्य प्रमुख भवनों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराये जाने के लिए कहा है।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से महाकुम्भ के दृष्टिगत चिन्हित किए गए सभी 88 होल्डिंग एरिया, पांच बड़े प्रमुख हॉस्पिटलों, 25 अर्बन पीएचसी, 08 बस स्टेशनों व एयरपोर्ट पर मेडिकल बूथ बनाये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने प्रत्येक मेडिकल बूथ पर फर्स्ट एड की व्यवस्था, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सक व उनकी टीम की तैनाती एवं अन्य सुविधाओं उपलब्ध कराये जाने हेतु 30 नवम्बर तक कार्य योजना बनाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी ब्लड बैंको में 25 दिसम्बर तक सभी ब्लड ग्रुप के ब्लड की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ब्लड डोनर्स की लिस्ट उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने प्रत्येक रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर एम्बुलेंस की व्यवस्था किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग, पुलिस विभाग, रेलवे को सिविल डिफेंस के साथ समन्वय कर आपदा प्रबंधन हेतु एक ज्वाइंट रिहर्सल का आयोजन कराये जाने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने एआरएम रोडवेज से बस स्टेशनों पर फायर सेफ्टी हेतु अग्निशमन यंत्र व अन्य इक्यूपमेंट रखे जाने की व्यवस्था के साथ-साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी से समन्वय कर सभी बस स्टेशनों का फायर सेफ्टी आडिट कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।


बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ठण्ड के मौसम में अस्पतालों में हीटर/ब्लोवर चलाये जाते है, जिससे ओवर लोड होने की स्थिति में इलेक्ट्रिकल शार्ट सर्किट हो सकती है। अतएव सभी आईपीडी सुविधा वाले हॉस्पिटलों की फायर सेफ्टी एवं इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑडिट 30 नवम्बर तक अवश्य करवा लिया जाये। मेला अवधि में सभी पीएचसी, जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज में 24ग7 एक इलेक्ट्रिशियन की नियुक्ति किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने सभी प्रावइेट अस्पतालों के कर्मियों को फायर सेफ्टी इक्यूपमेंट संचालित करने के लिए प्रशिक्षित किए जाने के लिए कहा है।


बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग से सभी बड़े पार्किंग स्थलों पर क्रेेन की व्यवस्था व दलदल होने की स्थिति में चकर्ड प्लेट बिछाये जाने की व्यवस्था किए जाने हेतु आवश्यक तैयारी करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से शहर के पेशवाई मार्ग, ग्रीन कॉरिडोर, रेलवे व बस स्टेशनों पर 29 नवम्बर तक फायर सेफ्टी आडिट कर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने इन मार्गो पर झूलते व लटकते हुए विद्युत तारों को व्यवस्थित करने एवं टेढ़े हुए विद्युत पोलों को सीधा करने के लिए कहा है। उन्होंने मार्गो पर लगे हुए केबल के तारों को हटाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।


जिलाधिकारी ने जलकल विभाग के अधिकारियों से होल्डिंग एरिया में पेयजल हेतु टैंकर की व्यवस्था करने एवं सभी पम्पों की सूची उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों से क्रेन की व्यवस्था एवं बरेली की घटना का संज्ञान लेते हुए सभी निर्माणाधीन ओवरब्रिजों पर बैरियर लगाये जाने हेतु कहा है।


जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से भारद्वाज आश्रम, मनकामेश्वर, वेणीमाधव, ललिता देवी आदि प्रमुख मंदिरों में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के दृष्टिगत क्राउड व क्यू मैनेजमेंट हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाये जाने के लिए कहा है।


जिलाधिकारी ने सभी चिन्हित 88 होल्डिंग एरिया में कम्बल, पेयजल, प्रकाश, मोबाइल टॉयलेट्स, अलाव की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी नजूल प्रदीप कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आशु पाण्डेय, सिविल डिफेंस सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles