देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल,मध्य प्रदेश। क्राइम ब्रांच भोपाल-को सूचना मिली की एम पी नगर भोपाल मे एक की हुलिये के दो युवक जिनकी उम्र लगभग 20-25 साल है दोनों अपने पास एमडी पाउडर लेकर खड़े हैं तथा एमडी पाउडर देने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे है। यदि उन्हे जल्दी नही पकडा गया तो वह एमडी पाउडर किसी को बेच कर ठिकाने लगा देगें या इधर उधर कर देंगे यदि समय रहते पकड़ लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा मे एमडी पाउडर मिल सकता है।
उक्त सूचना से वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराकर स्टाफ के साथ बताये स्थान व हुलिये के दो लडके यश बैंक के सामने ग्राउण्ड मे खडे दिखे जिसे स्टाफ की सहायता से घेराबंदी कर पकडा दोनो का नाम पता पूछा तो अपना नाम तथा रहने का स्थान अलग अलग रतलाम तथा भोपाल का होना बताया दोनो कि तलाशी लिये जाने पर जेब में पारदर्शी सफेद एयर टाईट पॉलीथीन थैली मिली जिसमें मटमैला बारीक दानेदार पदार्थ मिला। दोनों आरोपियों से मिले मटमैले रंग के दानेदार पदार्थ की पहचान की गई तो मादक पदार्थ एमडी पाउडर होना पाया गया तथा आरोपियों ने भी स्वीकार किया मादक पदार्थ एमडी ही है।
दोनो आरोपियो के कब्जे से कुल एमडी पाउडर 19.7 ग्राम पाया गया। आरोपियो का कृत्य धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से थाना क्राइम ब्रांच में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी एमडी कहाँ से लाते है इस संबंध में पूछताछ जारी है। एमडी के तस्करो से और भी बड़ा खुलासा हो सकता है।