त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित चार दिवसीय भरत नाट्यम कार्यशाला का समापन बुधवार को सांस्कृतिक केंद्र प्रेक्षागृह में हुआ।
कार्यशाला में सीखे हुए प्रतिभागियों द्वारा मंच पर भरतनाट्यम नृत्य की विभिन्न मुद्राओं की प्रस्तुति दी गई, जिसमें पहली प्रस्तुति सहायक प्रशिक्षिका प्राप्ति बोस एवं प्रतिभागियों ने पहली प्रस्तुति मूषिका वाहन तथा द्वितीय प्रस्तुति काल भैरव शिव के विभिन्न अवतारों में जन्म लेने एवं शिव पंचाक्षर स्तोत्रम, गणेश, सरस्वती को समर्पित श्लोक को नृत्य के जरिए दिखाया है।
शिल्पी राय, सुकृति त्रिपाठी, रिद्धी राय, सौम्या निषाद, वैशाली राय, रितिका, आशा मिश्रा, आकांक्षा चौधरी सहित 40 प्रतिभागियों ने कार्यशाला में भाग लिया। इस अवसर पर केंद्र के समस्त अधिकारी, कर्मचारी सहित दर्शक उपस्थित रहे।