त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। जनपद के नैनी के नगर निगम क्षेत्र में आने वाले लोगो को हाउस टैक्स का बोझ महंगा पड़ रहा है। वही इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने नैनी के नगर निगम कार्यालय जोन नंबर पांच के गेट पर धरना प्रदर्शन कर नैनी क्षेत्र के नगर निगम में बढ़ा हुआ हाउस टैक्स के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जोनल अधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर यह मांग किया कि, नैनी क्षेत्र में पुराने और नए विषतारित क्षेत्र में जो ज्यादा टैक्स का नोटिस गया है उसको सही तरीके से आकलन कर सुधार कर पुनः टैक्स का नोटिस दिया जाए। जिससे नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले आम निवासियों को इस महंगे हाउस टैक्स से निजात मिल सके।
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता बबन दुबे का कहना है कि नगर निगम द्वारा ज्यादा हाउस टैक्स भेजा गया है। इसके विरोध में आज हम इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा एक ज्ञापन जोनल अधिकारी को सोपा गया और उसमें मांग किया गया कि नगर निगम के पुराने और विस्तारित क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घर भेजे गए नोटिस को निरस्त कर सही आकलन कर कम से कम टैक्स का बोझ जनता को दिया जाए, जिससे लोग समय रहते अपना टैक्स जमा कर सके।
नगर निगम कार्यालय द्वारा क्या नैनी क्षेत्र के निवासियों को पुनः सुधार कर हाउस टैक्स के नोटिस भेजी जाएगी या पुराने नोटिस पर ही उनको टैक्स जमा करना होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।