त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। सखी वन स्टाप सेंटर जनपद प्रयागराज में वन स्टाॅप सेंटर और विज्ञान फाउंडेशन (गिविंग विंग्स टू ड्रीमर्स)
कार्यक्रम के अंतर्गत आज किशोरियों व महिलाओं को महिला हिंसा पर जागरूक करने हेतु महिला हिंसा विरोध दिवस पखवाड़े का आयोजन किया गया। जिसमें गद्दोपुर गोहरी और अशोक नगर, की किशोरियों व महिलाओं ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी किशोरियों ने महिला हिंसा से सम्बन्धित पोस्टर बनाये।
प्रतियोगिता में पूर्णिमा सिंह ने प्रथम स्थान,नम्रता साहू ने द्वितीय स्थान, तथा अनुष्का और पलक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उत्तीर्ण होने वाली किशोरियों को वन स्टाप सेंटर की प्रभारी निलिशा यादव जी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने हस्ताक्षर कर के महिला हिंसा को रोकने के लिए अपनी सहमति जताई। निलिशा जी द्वारा महिला हिंसा पर जानकारी दी गई। विज्ञान फाउंडेशन की थीमैटिक लीड उपासना जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस कार्यक्रम में किशोरियों, महिलाओं तथा सखी वन स्टाप सेंटर से प्रभारी निलिशा यादव जी, काउन्सलर अनामिका, प्रीति मिश्रा,रूचि शुक्ला, एक्शनएड/यूनिसेफ जिला समन्वयक रवि कुमार, विज्ञान फाउंडेशन से थीमैटिक लीड उपासना, किशोरी मित्र मंजू, अलका, सुजाता और विजय लक्ष्मी ने प्रतिभाग किया।