लेखपाल के भय से पीड़ित परिवार परेशान।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

योगी सरकार में लेखपाल ने पीड़ित परिवार के छप्पर को जबरन गिराया

सीतापुर। कलावती पत्नी रामरतन निवासी ग्राम मिश्रापुर मजरा बैसौली परगना गोंदलामऊ तहसील सिध्धौली जिला सीतापुर का कहना है की मेँ अत्यन्तगरीब वृद्ध महिला हूँ, पीड़िता गाँव में गरीबी के कारणा – दो छप्पर डालकर अपना जीवन यापन कर रही थी। पीड़िता ने आरोप लगाया की 3 दिसंबर 2024 को इलाके का लेखापाल प्रदीप यादव व उनका मुंशी गाँव पीड़िता के घर पहुंचे तथा छप्पर गिरा देने की धमकी देने लगे। पीड़िता द्वारा विरोध करने पर अवैध धन की माँग छप्पर न गिराने के नाम पर करने लगे।

वही पीड़ित महिला द्वारा लेापाल के धन की माँग न पूरी करने के कारण लेखपाल स्वयं व अपने मुंशी द्वारा छप्पर को गिरा दिया। पीड़ित महिला ने बताया की यह सब कार्य लेखपाल ने पडोसियो द्वारा प्रार्थिनी का घर गिराने के लिए अवैध धन देने के कारण किया गया है। जबकि अन्य कई भी छप्पर व मकान बने है। जिनसे अबैध धन लेकर उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।

छप्पर गिर जाने से पीड़िता महिला परिवार सहित इस कड़ाके की ठंढ में खुले आसमान में रहने को मजबूर है। पीड़िता ने बताया की लेखपाल द्वारा चारा काटने वाली मशीन 5000 रु० को तोड़कर बरबाद कर दिया गया है। वही पीड़िता ने साशन प्रशासन से लिखित शिकायत करके यह मांग किया है की लेखपाल द्वारा जो भी मेरा नुकसान हुआ है उसकी क्षतिपूर्ति दिलाई जाये और गरीब पीड़ित परिवार के साथ योगी सरकार न्याय करे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai