डंसाल जम्मू। आज चुल्लाना स्वास्थ्य कूप केंद्र में 10 लाख रुपये की लागत से अतिरिक्त कक्ष एवं स्नानघर का निर्माण कार्य शुरू हुआ।
वही इस मौके पर BMO डनसाल PWD एईई सारज दीन जय, संजय गुप्ता, पूर्व सरपंच अनिल बरसाला, ठेकेदार मनजीत सिंह, सेवानिवृत्त सेना कैप्टन पृथ्वीराज गोपाल, राज ओम प्रकाश, सुरिंदर केवाल व अन्य मौजूद रहे।