प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का अध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा खुशहाल जीवन विषय पर कार्यक्रम 17 को।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

Prayagraj: प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वाधान में दिनांक 18 दिसम्बर अपराहन 530 बजे पोलो ग्राउन्ड, न्याय मार्ग, न्यू कैन्ट प्रयागराज में, अध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा खुशहाल जीवन विषय पर एक विशाल कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें वक्ता के तौर पर अतंराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता बीके शिवानी दीदी पधार रही है।

ब्रहमाकुमारी शिवानी पिछले करीब 30 सालो से समर्पित रूप से प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में अपनी प्रवचनों द्वारा दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में लाखों लोगों को नया जीवन दिया एवं कलयुगी संसार में अपना मनोबल खो चुकी आत्माओं के जीवन को पुनः सशक्त बनाने का कार्य किया है। बीके शिवानी जीवन में आध्यमिकता और भौतिकता का सामन्जस्य पारस्परिक संबंधों में मधुरता एवं स्नेह तनाव मुक्त जीवन एवं मानसिक स्वास्थ्य की वर्तमान समय प्रासंगिकता आदि विषयों पर अपने अभिभाषणों के लिये चर्चित है।

आज भारत के वर्तमान आध्यात्मिक विभुतियों में से एक चर्चित है तथा मीडिया जगत की जानी-मानी हस्ती है

आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा खुशहाल जीवन कार्यक्रम मे दीवानी दीदी ‘कैसे आध्यात्मिक सशक्तिकरण एक खुशहाल जीवन के लिये जरूरी है विषय पर अपने विचार हम सभी के सामने रखेगी जिसको सुनने लिए करीब 8000 लोगों के कार्यक्रम में उपस्थित रहने की संभावना है।

उपरोक्त कार्यक्रम के अलावा 17 तारीख दिन मंगलवार की सुबह 7.30 बजे ब्रहमाकुमारीज प्रयागराज के मुख्य सेवा केन्द्र सद‌भावना भवन, बसवार रोड, धनुहा में डाक्टरों के लिये इसेंशियल आफ सेल्फ हीलिंग विषय पर शिवानी बहन का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें 500 से ज्यादा डाक्टरों के उपस्थित रहने की संभावना है।

उपरोक्त कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए ब्रहमाकुमारीज के क्षेत्रीय संयोजिका बीके मनोरमा दीदी ने आग्रह किया कि प्रयाग भूमि के समस्त गणमान्य सुधीजन जो कि स्वजीवन को सदा ही ज्ञान और गुणों से मूल्यवान बनाने में लगे रहते हैं मानवीय मूल्यों और पारस्परिक संबंधों को नवदीप्ती प्रदान करने हेतु इन कार्यक्रमों में पधार कर इनका लाभ अवश्य उठाए। जिससे हम निश्चय ही अपने जीवन में एक नूतन प्रभात का नवल एवं सुवाद सन्मार्ग प्रशस्त करेगें तथा जीवन पीढ़ी को सन्मार्ग दिखा सकेगें।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles