PRAYAGRAJ में एक CNG पंप के भरोसे 1373 वाहन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

वाहन में सीएनजी फूल करने में लगता है लंबा समय

आउटर के सीएनजी पंपों पर लग रही है जबरजस्त भीड़

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

शहर में वाहनों के मुकाबले पंप की संख्या है सिमित

PRAYAGRAJ: माइलेज अच्छा व पेट्रोल से कम रेट होने की वजह से CNG वाहनों की बिक्री में तेजी से इजाफा हो रहा है। वर्तमान समय में जनपद में 25 हजार सीएनजी वाहन सड़को पर दौड़ रहे है, लेकिन इनके मुकाबले CNG पंप की संख्या काफी कम है। देखा जाय तो एवरेज एक पंप के भरोसे 1373 वाहन है। यही कारण है कि सीएनजी पंपों पर सुबह से शाम तक लंबी लेने लगती है और एक वाहन को अपना नंबर आने के लिए लगभग आधे घंटो तक का समय लग जाता है।

लगातार बढ़ रहे वाहन

शहर में देखते ही देखते CNG वाहनों कि संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इस समय कुल 24725 वाहन आरटीओ कार्यालय में पंजीकृत है। अगले कुछ साल में यह संख्या दोगुनी होने के पूरे आसार है। कारण यह है कि पेट्रोल जंहा 97 रूपये में बिक रही है वही CNG का रेट 92 रूपये प्रति किलो है। एक लीटर पेट्रोल में चार पहिया वाहन जहां 15 से 16 किलोमीटर चलती है, वही सीएनजी वाहन एक किलो में 22 से 23 किलोमीटर का सफर तय करते है। प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए सरकार भी सीएनजी वाहनों का सपोर्ट कर रही है। ऐसे में इनकी बिक्री ने जोर पकड़ रखी है। आरटीओ ऑफिस में जितने सीएनजी वाहन पंजीकृत है, उसके एक तिहाई वाहन ऐसे भी है जिसमे लोगो ने अलग से CNG किट लगवाई है। यह किट बाजार में आसानी से उपलब्ध है। ये वाहन भी सुबह शाम सीएनजी पंप पर पहुंचकर लाइन लगा रहे है।

एक वाहन में लगता है तीन से चार मिनट

देखा जाय तो पेट्रोल के मुकाबले वाहन में सीएनजी भराने में अधिक समय लगता है। क्योकि यह पंप के प्रेशर पर निर्भर रहता है। प्रेशर लो होने पर वाहन में CNG धीमी रफ़्तार से जाती है। पंप कि संख्या कम होने पर प्रत्येक पंप पर सुबह से शाम तक वाहनों की लंबी लाइन होती है। यही कारण है कि लोग शहर में सीएनजी लेने के बजाय बमरौली, फाफामऊ या अंदावा जाकर सीएनजी कि टैंक फुल कराते है।

जल्द मिलेंगे एक्स्ट्रा दो पंप

शहर में CNG वाहनों के बढ़ैते दबाव को देखते हुए इंडियन ऑयल अडानी गैस कि ओर से दो नए पंप लगवाने कि कवायद शुरू हो गई है। इसमें से एक एयरपोर्ट के नजदीक तो दूसरा पंप फाफामऊ एरिया में लगवाया जा रहा है। इसके अलावा रीवा रोड पर स्थित वक पंप को अपग्रेड कर इसमें सीएनजी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai