शहर के जाम को लेकर bjp के कार्यकर्ताओं ने PDA को दिया ज्ञापन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

Prayagraj: प्रयागराज भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवीण कुमार धुन्नू के नेतृत्व में इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्याय से मिलकर शहर में मानक के विपरीत चौराहा का चौड़ीकरण किया जा रहा।

उसके के विरोध में ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से उपाध्याय से बताया कि शहर में जो जाम लग रहा है इसका सबसे बड़ा कारण है चौराहों को तोड़-तोड़कर उसके कारण सड़के छोटी हो गई है।

शहर में आए दिन जाम रहता है इनकी जांच कर कर चौड़ाई कम कर शहर वासियों को जाम से निजात दिलाया जाए। इसी के साथ शहर की जन समस्याओं से अवगत कराया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai