शेयर मार्केटिंग में इन्वेस्ट कराने वाले सायबर ठगों को फर्जी सिम एक्टिवेट कर बेचने का मामला अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

AT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल की टीम द्वारा शेयर मार्केटिंग में इन्वेस्ट कराने के नाम पर धोखाधडी का मामला सामने आया है।शिकायत प्राप्त हुई थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा एमआरटीईई मार्केटिंग प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा शेयर देने के नाम पर 9,00,000 रूपये की ऑनलाईन धोखाधडी की गई । शिकायत जांच में अज्ञात आरोपी फ्रॉड बैंक खातों के वास्तविक उपयोगकर्ता के विरूद्ध अपराध क्र. 133/2024 धारा 319(2), 318(4) B.N.S. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जाँच में सामने आया की सायबर ठगों को फर्जी तरीके से सिम एक्टिवेट करके महँगे दामों में ठगी के उद्देश्य के लिए दी जा रही थी। सिम एक्टिवेट करके बेचने वाले गिरोह को फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले पी.ओ.एस. एजेन्ट को सूरत गुजरात से क्राइम ब्रांच भोपाल की सायबर टीम ने गिरफ्तार कर लिया है । प्रकरण में अब तक कुल 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। पीओएस एजेन्ट फर्जी तरीके से या धोखे से आम लोगों के नाम से सिम एक्टिवेट कर सायबर ठगों को बेचने का काम करता था। पीओएस एजेन्ट नया सिमकार्ड देने अथवा सिम पोर्ट कराने के नाम पर ग्राहकों के नाम से सिम एक्टिवेट कर लेता था और सिम एक्टिवेट कराने के बाद ग्राहकों से झूठ कहता था टेक्निकल समस्या आने से सिम एक्टिवेट नहीं हो पा रही है। फिर बाद में आम लोगों के नाम से एक्टिवेटेड वही सिमकार्ड सायबर ठगों तक पहुँचा देता था। आरोपी फर्जी सिम कार्ड को सायबर ठगों को 1000 रूपये से 2000 रूपये प्रति सिम कार्ड के कमीशन पर बेच देता था। आरोपी पिछले छः माह से सायबर ठगों को फर्जी सिम बेचने का काम कर रहा था। आरोपी ने पूछताछ में 250 सिमकार्ड सायबर ठगों को बेचना स्वीकार किया है । 10 एक्टिवेटेड सिमकार्ड आरोपी के कब्जे से मिले हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने किसी अन्य पी.ओ.एस. एजेंट्स से  फर्जी तरीके से सिम एक्टिवेट कर बेचने का काम सीखा था।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles