विजेता छात्र-छात्राओं को जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा किया गया सम्मानित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित ‘भारत रत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर ‘उत्तर प्रदेश में सुशासन’ विषयक संगोष्ठी का शुभारंभ माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट के संगम सभागार में विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति व विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में देखा गया। इस अवसर पर जिले के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को माननीय जनों के द्वारा सम्मानित किया गया l

विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति, विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, जिला विद्यालय निरीक्षक पी0 एन0 सिंह, स्कूलों के प्रधानाचार्यगण एवं अन्य संबंधित अधिकारियों ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति ने सुशासन और सामाजिक विकास के लिए अटल जी के योगदान को याद करते हुए समाज में उनकी प्रेरणाओं को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी एक निष्ठावान, ईमानदार, पारदर्शी, सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी इंसान थे, हम सभी मानव समुदाय को उनका अनुसरण करना चाहिए।

विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी का देश के विकास में बड़ा योगदान है। उन्होंने भारत को राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक रूप से समृद्ध व मजबूती प्रदान करने में अपनी महती भूमिका निभाई है। उनके दिखाए गए मार्गो पर चलकर हम सब भारत के संकल्प को पूरा करेंगे। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जिला विकास अधिकारी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेई जी को नमन करते हुए उनके व्यक्तिव पर प्रकाश डाला तथा सभी को उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए देश के विकास में अपनी भूमिका निभाने हेतु मार्गदर्शित किया।

इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज के छात्र प्रियम पटेल ने प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फूलपुर की छात्रा उजमा अजीम ने द्वितीय एवं राजकीय इंटर कॉलेज कटरा की छात्रा प्रिया यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में आर0पी0 रस्तोगी इंटर कॉलेज मलाकहरहर के छात्र अर्पित मौर्य ने प्रथम, सरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकरो की छात्रा शिवानी ने द्वितीय एवं लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज घरवारा की छात्रा महक विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

भाषण प्रतियोगिता में हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कॉलेज की छात्रा आकांक्षा ने प्रथम, अर्चना शर्मा ने द्वितीय एवं छात्र सत्यम तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनप्रतिनिधि करण द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य, अध्यापकगण सहित स्कूलों के बच्चे उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles