संगम नगरी में धूमधाम से मनाया जा रहा है Christmas का त्योहार, चर्च में हो रहे हैं खास आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

PRAYAGRAJ में Christmas का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। क्रिसमस मेलों में मसीही समुदाय के साथ ही दूसरे धर्मों के लोग भी साथ मिलकर इस त्यौहार का जश्न मना रहे हैं।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। दुनिया को शांति और इंसानियत का संदेश देने वाले प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन Christmas के त्यौहार के तौर पर संगम के शहर PRAYAGRAJ में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं हो रही हैं तो जगह-जगह लगे क्रिसमस मेलों में मसीही समुदाय के साथ ही दूसरे धर्मों के लोग भी साथ मिलकर इस त्यौहार का जश्न मना रहे हैं।

प्रयागराज के चर्चों को इस मौके पर बेहद खूबसूरती से सजाया गया है। क्रिसमस पर विशेष प्रार्थना सभाओं के बाद लोगों को यीशु के संदेश सुनाकर उनके बताए रास्तों पर चलने की नसीहत दी जा रही है तो साथ ही कैंडल जलाकर व गले मिलकर एक दूसरे को इस त्यौहार की मुबारकबाद भी दी जा रही है।

 

प्रयागराज के सेंट पीटर चर्च, आल सेंट कैथड्रिल चर्च, म्योराबाद चर्च और सेंट जोसफ चर्च समेत सभी गिरजाघरों में Christmas के मौके पर मेले लगे हुए हैं, जिसमे बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक उत्साह व उल्लास के साथ शिरकत कर रहे हैं। चर्चों में इस मौके पर कैरोल गाए जा रहे हैं तो साथ ही यीशु के उपदेशों का पाठ भी किया जा रहा है।

 

ठंड कम होने और खिली धूप की वजह से खुशगवार मौसम लोगों की खुशियों में चार चांद लगा रहा है। इस मौके पर सेंटा क्लॉज जगह जगह लोगों को उपहार भी दे रहा है। सेंटा क्लॉज से टाफी व गिफ्ट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे हैं।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles