ड्राइंग प्रतियोगिता में सांता क्लॉज से लेकर महाकुंभ और पुस्तक मेले तक को कागज पर उकेरा
त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज (एबीआईसी) में चल रहे चतुर्थ दस दिवसीय प्रयागराज पुस्तक मेले में सभी वर्गों के पाठकों के लिए समृद्ध पाठ्य सामग्री उपलब्ध है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए विशेष स्टॉलों पर भीड़ देखी जा रही है। प्रकाशन विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के स्टॉल पर पुरानी मैगजीनों की भारी मांग है। हिन्दी और अंग्रेजी के ‘रोज़गार’, ‘भारत 2024’, ‘राष्ट्रपति भवन’, ‘भारतीय कला के हस्ताक्षर’, ‘इकोनॉमी सर्वे’ और ‘योजना’ जैसी पत्रिकाओं की खूब बिक्री हो रही है। व्यापार कार्यपालक सुशांत श्रोत्रिय ने बताया कि इन पुस्तकों पर 10% से 90% तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा ‘काशी अंक’ और ‘गीत गोविंद’ जैसी किताबें हाथों-हाथ बिक गईं। बच्चों की पुस्तक ‘बाल भारती’ के पुराने अंक भी लोगों में लोकप्रिय हैं।
नई दिल्ली के मशहूर प्रकाशन संस्थान के स्टॉल पर विदेशी लेखकों की अनुवादित पुस्तकों का आकर्षण देखने को मिला। स्टॉल प्रतिनिधि महेश ने बताया कि इस बार रूसी लेखक लोकप्रिय हैं। अंतोन चेखव की ‘पत्नी’, ‘डॉक्टर तथा अन्य कहानियां’ और ‘गरीब लोग’, जिसे योगेश भटनागर ने अनुवादित किया है, खूब पसंद की जा रही हैं। मिखाइल बुल्गाकोव की ‘मास्टर और मार्गारीटा’, जिसका अनुवाद ए. चारुमति रामदास ने किया है, भी काफी मांग में है।
पुस्तक मेले के सह-संयोजक मनीष गर्ग ने बताया कि बुधवार को ‘रंगमंच 2.0’ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रोटरी प्रयागराज प्लेटिनम के सहयोग से आयोजित फेस पेंटिंग, ड्राइंग और पेंटिंग, और हिंदी-अंग्रेजी में निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में 7 से 18 वर्ष के सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। गल्र्स हाई स्कूल, पतंजलि ऋषिकुल, टैगोर पब्लिक स्कूल, ज्वाला देवी, आर्मी पब्लिक स्कूल, बिशप जॉनसन स्कूल, डीपी पब्लिक स्कूल, किंग्सटन क्वाड स्कूल और सेंट मैरी सहित कई स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कला प्रतियोगिता में किसी ने सांता क्लॉज बनाया तो किसी ने महाकुंभ और पुस्तक मेले के दृश्य को रंगों से सजाया। विजयी प्रतिभागियों को 29 दिसंबर को सांस्कृतिक मंच पर पुरस्कृत किया जाएगा।
पुस्तक मेले के संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि बुधवार को क्रिसमस की छुट्टी के चलते मेले में पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी। परिवारों ने अपने-अपने पसंदीदा विषयों की किताबों का चयन किया। खराब मौसम के बावजूद लोगों की उत्सुकता में कोई कमी नहीं आई। उन्होंने बताया कि इस निःशुल्क पुस्तक मेले का आयोजन फोर्सन बुक्स और बुकवाला द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।