डीसीपी के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के तहत बदमाशो आदतन अपराधियो पर प्रभावी कार्यवाही कर कसा शिकंजा 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

AT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
हथियारो और नशीले पदार्थ साथ लेकर चलने वाले बदमाशो की धरपकड़ के लिए जोन 3 के 11 स्थानों पर लगाई गई चेकिंग        जोन 3 नगरीय पुलिस भोपाल के डीसीपी रियाज इकबाल द्वारा शहर मे घटित हो रहे अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु शहर के सक्रिय बदमाशो पर कार्यवाही को निर्देशित किया गया तथा जोन के एडीसीपी,समस्त एसीपी व समस्त थाना प्रभारी स्टाफ के साथ सडको पर उतरे । डीसीपी जोन 3  रियाज इकबाल  द्वारा निर्देशित किया गया कि संदिग्ध गुंडा निगरानी बदमाशो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जाना है आदेश का पालन करते हुए जोन 3 के समस्त थाना प्रभारियो द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र मे रवाना की गई एवं क्षेत्र मे निवासरत गुण्डे एवं निगरानी बदमाशो की चैकिंग की गई एवं वाहन चैकिंग की गई । चैकिंग के दौरान विभिन्न टीमो द्वारा एनडीपीएस एक्ट,आर्म्स एक्ट ,आबकारी एक्ट, वारण्ट तामीली,प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। संदिग्धो की चैकिगं नादरा बस स्टेण्ड ,डीआईजी बंगला,भोपाल टाकीज चौराहा,लालघाटी चौराहा,कमला पार्क,शाहजहाँनी पार्क के पास आदि स्थानो पर वाहन चैकिंग की गई चैकिंग के दौरान कुल  452 वाहनो को चैक किया गया तथा 40 वाहन चालको के विरूद्ध एम व्ही एक्ट की धाराओ मे चालानी कार्यवाही की गई। आदतन अपराधियो के चैकिंग हेतु टीम गठित की गई । चैकिंग के दौरान अपने अपने थाना क्षेत्रो के जिला बदर आरोपियो को चैक किया गया । कुल 99 गुण्डा तथा 51 निगरानी बदमाशो को चैक किया गया तथा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई । चैकिंग के दौरान नशे मादक पदार्थो,आर्म्स को अवैध रूप से बेचने व रखने वाले आरोपियो की धरपकड की गई।अलग अलग थानो मे कुल 15 आबकारी अधिनियम के तहत करीबन 15000 रूपये की अवैध शराब जप्त की गई ,  5 आर्म्स एक्ट,1 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । डीसीपी जोन 3 रियाज इकबाल द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान से अपराधियो के हौसले पस्त करने मे बडी भूमिका रही है। । डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल द्वारा चलाए गए इस अभियान की समाज के सभ्य जनो द्वारा सराहना की गई है ।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles