ब्यूरो चीफ एस के सिंह की रिपोर्ट
बलिया। यूपी के बलिया में बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। आरोपी पिता के खिलाफ उसकी पत्नी ने तहरीर देकर थाने में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल मामला बलिया के उभांव थाना क्षेत्र का है। बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि आरोपी की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ तहरीर दिया था मामले में पाक्सो एक्ट समेत विभिन धाराओं में आरोपी अकरम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोपी फरार चल रहा था जिसे उभांव थाने की पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। बताया आरोपी अकरम पर उसकी पत्नी द्वारा अपनी सगी नाबालिक बेटी पर दुष्कर्म करने का आरोप है। मामले में साक्ष्य संकलन के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।