त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। 144 वर्ष पुरान हरबंस राम भगवान दास आयुर्वेदिक संस्थान प्राइवेट लिमिटेड गोरखपुर का तेल राहत रुक स्टॉल का महाकुंभ 2025 परेड ग्राउंड में भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न किया गया। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि यजमान एरिया सेल्स मैनेजर चंदन सोनी एवं उनकी धर्मपत्नी सोनम सोनी विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर तत्पश्चात फिता काटकर इंस्टॉल का शुभारंभ किया।
2025 में तेल राहत रूह श्रद्धालुओं के लिए वनप्लस वन स्कीम के साथ मेला क्षेत्र में आए श्रद्धालु के लिए हैं जिसमें 50 ग्राम पैकेट के साथ 20 ग्राम 100 ग्राम के साथ 50 ग्राम 200 ग्राम के साथ 100 ग्राम फ्री की स्कीम है।
उद्घाटन और तेल रहता रूह एरिया सेल्स मैनेजर चंदन सोनी ने कहा कि महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं एवं तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए स्टाइल लगाया गया है साथ ही विभिन्न स्कीमों के साथ सीधा लाभ श्रद्धालुओं तक पहुंचाने का लक्ष्य है। तीन राहत रूप हर वर्ष स्टार लगाकर श्रद्धालुओं को रात पहुंचने का कार्य करता आ रहा है।
उद्घाटन अवसर पर प्रयागराज के डिस्ट्रीब्यूटर वेद प्रकाश अग्रवाल तेल राहत रूह के अनिल खुशीराम अरुण सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।