त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। कुंभ नगर। आज दिनॉंक 11.01.2025 को महामारूति-यज्ञ केअन्तर्गत पवित्र स्थल-सेक्टर -6, निकट-नागबासुकी मन्दिर,नेत्रकुम्भ चौराहा से दायीं ओर, गंगा घाट, महाकुम्मभ क्षेत्र,प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े पूजा अनुष्ठान (सवा पाँचकरोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण, सवा पॉँच करोड़ ओम नमःशिवाय महामंत्र का अखण्ड जाप, काशी के विद्वान ब्राम्हणों द्वारा यजुवे दीय पाठ एवं महारूद्र पूजा हेतु श्री गणेश आवाहन,तैंतीस करोड़ देवी-देवता आवाहन, गंगा पूजन एवं पूृथ्वी पूजन का आयोजन किया गया।
मुख्य आयोजन अशोक कुमार दूबे, अधिवक्ता उच्चव न्यायालय, इलाहाबाद विशेष आयोजक रॉबिन श्रीवास्तव, निदेशक -एडवोकेट्स एडवोकेट्स ए लॉ फर्म, मंजू सिंह, अधिवक्ता, उच्च न्यायालय के इलाहाबाद तथा अन्य श्रद्धालुगणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जिसमें संकल्प के साथ ही साथ जनकल्याण हेतु महाकृम्म को अति दिव्य महाकुम्म एवं अतिभव्य भव्य महाकुम्भ को वनाने की कामना की गयी।