ब्यूरो चीफ एस के सिंह की रिपोर्ट
बलिया। जनपद के बांसडीह विधानसभा के ग्रामसभा हालपुर निवासी सुभासपा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अंशु सिंह ने आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महाराजा सुहेलदेव का आशीर्वाद लेकर वार्ड नंबर 10 से जिलापंचायत चुनाव लड़ने का किया आगाज।
अंशु सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा किे समाज की भोली भाली जनता ने तमाम जनप्रतिनिधियों को सेवा करने का मौका दिया,लेकिन आज भी मूलभूत समस्याओं से लोग जूझ रहे है,अंशु सिंह ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब आपके सामने विकास का धारा बहती हुई दिखेगी।
आपको बता दे कि महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा के समीप एक जन चौपाल का आयोजन किया गया था। आयोजन के दौरान सर्वप्रथम महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा पर विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वही महिला प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अंशु सिंह ने क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा सार्थक आश्वासन भी दिया।अंशु सिंह ने कहा कि यदि लोगों ने मुझे सेवा करने का मौका दिया तो मैं कभी भी किसी के मान सम्मान में आंच नहीं आने दूंगी। इस मौके पर काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
