ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट
बलिया। जनपद के दुबहड थाना अंतर्गत शिवरामपुर पुल पर नायब तहसीलदार सदर की गाड़ी और एक बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। घायल अवस्था में बाइक सवार को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं मृतक के परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। मृतक की पहचान बिहार निवासी बबलू यादव के रूप में हुई जो बलिया में अपने रिश्तेदार को छोड़कर वापस बिहार जा रहा था तभी यह हादसा हो गया।
