महाकुंभ नगर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की डिजिटल प्रदर्शनी को श्रद्धालुओं का भरपूर समर्थन
त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
महाकुंभ नगर। महाकुंभ नगर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित डिजिटल प्रदर्शनी ‘जन भागीदारी से जन कल्याण’ को श्रद्धालुओं का उत्साहपूर्ण समर्थन मिल रहा है। बड़ी संख्या में युवा श्रद्धालुओं ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर डिजिटल मल्टीमीडिया के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली।
जालौन से महाकुंभ स्नान के लिए आए कर्ण ने प्रदर्शनी देखने के बाद कहा कि मुझे यहीं पर पता चला कि अब भारत में ही ऐपल फोन के प्रो मॉडल का निर्माण हो रहा है। यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।” इसी तरह, दिल्ली से आईं श्रद्धालु संचिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ की डिजिटल प्रदर्शनी देखकर कहा कि यह परीक्षा के समय छात्रों के लिए बेहद उपयोगी पहल है। प्रधानमंत्री जी द्वारा बताए गए तनाव कम करने के उपाय विद्यार्थियों को कुशल पाठ्यक्रम प्रबंधन में मदद करेंगे। इससे हर छात्र को अपनी पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी को लेकर नई प्रेरणा मिलेगी।
गौरतलब है कि महाकुंभ नगर में त्रिवेणी रोड, परेड ग्राउंड स्थित यह डिजिटल प्रदर्शनी 26 फरवरी तक आमजन के लिए निःशुल्क खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी में सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। बिहार से आए श्रद्धालु वैभव ने प्रदर्शनी में मिली जानकारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर हम महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने आए हैं, तो हमें इस प्रदर्शनी को भी देखना चाहिए। मैंने यहां जाना कि टेक्सटाइल उद्योग ने 14.5 करोड़ रोजगार सृजित किए हैं और बीते वर्ष भारत में 33 करोड़ मोबाइल फोन यूनिट का निर्माण हुआ। इतना ही नहीं, पिछले 10 वर्षों में कृषि ऋण की राशि 3.5 गुना बढ़ चुकी है। इससे स्पष्ट है कि भारत तेजी से एक विकसित राष्ट्र बनने की ओर बढ़ रहा है।
इस डिजिटल प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास को देखकर श्रद्धालुओं में राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने की भावना प्रबल हो रही है। महाकुंभ नगर में लगाई गई अन्य विषय प्रधान प्रदर्शनियों को भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में देख रहे हैं और सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
