महाकुंभ -2025 में रेलवे सुरक्षा बल/उत्तर मध्य ने सीपीआर देकर 12 श्रद्धालुओं के जीवन को बचाया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। महाकुंभ -2025 के दौरान रेलवे सुरक्षा बल/उत्तर मध्य रेलवे निष्ठ्पुर्वक कार्य करके नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। रेलवे सुरक्षा बल, महाकुंभ -2025 में आये श्रद्धालुओं को निरन्तर सेवा सुरक्षा और सहायता प्रदान कर रही है। 13 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाले महाकुंभ में रेलवे सुरक्षा बल श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ सहायता करने के लिए लगभग एक वर्ष भर से तैयारी तैयारी कर रही थी। रेलवे सुरक्षा बल को भीड़ प्रबन्धन, आगजनी, तोड़फोड़ व आपात चिकित्सा के लिए प्रशिक्षित किया गया है। रेलवे सुरक्षा बल के लिए महाकुंभ -2025 में स्टेशनों पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को नियत्रिंत करना बड़ी चुनौती थी लेकिन रेलवे सुरक्षा बल ने कठिन परिस्थितियों में कार्य करते हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित ट्रेन में बैठाया एवं प्रत्येक श्रद्धालु की अपने परिवार के सदस्य की तरह देखभाल की। भीड़ के दौरान कई बार श्रद्धालु चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में गिर गिरकर घायल हो गए तब रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने हर बार अपनी जान की परवाह न करते हुए ट्रेन व प्लेाटफार्म के बीच में फंसे श्रद्धालुओं की जान बचायी।

महाकुंभ -2025 के दौरान प्रयागराज क्षेत्र में कड़ाके की ठण्ड के दौरान कई श्रद्धालु अचानक हदयगति रूक जाने से अचेत हो गये । रेलवे सुरक्षा बल ने हर बार डाक्टार के उपलब्ध होने तक उनकी सेवा की और कई बार सीपीआर देकर उनके जीवन की रक्षा की । रेलवे सुरक्षा बल द्वारा महाकुंभ -2025 के दौरान दिनांक 14.02.2025 तक सीपीआर देकर 12 श्रद्धालुओं के जीवन की रक्षा की गयी ।

महाकुंभ -2025 के दौरान रेलवे सुरक्षा बल का हर जवान प्रत्येक श्रद्धालु को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उसके अमूल्य जीवन को बचाने के लिए अपने जीवन की भी परवाह न करते हुए लगातार प्रयासरत है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai