त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। एसकेआर योग एवं रेकी शोध प्रशिक्षण और प्राकृतिक संस्थान बजरंगदास मार्ग सेक्टर 10 स्थित कुंभ शिविर में आयोजित कार्यक्रम में जाने माने रेकी ग्रैंड मास्टर एवं स्पर्श चिकित्सा के ज्ञाता सतीश राय ने बताया कि हमारे वेदों में जल चिकित्सा वायु चिकित्सा अग्नि चिकित्सा सूर्य चिकित्सा मंत्र चिकित्सा के साथ-साथ स्पर्श चिकित्सा का भी उल्लेख मिलता हैl
हमारे ऋषि मुनि सर्वथा स्वस्थ रहने के लिए स्पर्श चिकित्सा का उपयोग करते थे वर्तमान में यह पद्धति लुप्त हो गई l
यह चिकित्सा पद्धतिसबसे प्राचीन पद्धति हैहमारे पूर्वजों का मानना था कि 90% बीमारियां साइकोसोमेटिक होती है अर्थात मन के कारणजैसा हम सोचते हैं वैसे ही हमारी बॉडी रिस्पांस भी देती है इस पद्धति के माध्यम से हमारे दो हाथ शरीर के हर बीमारी का इलाज करने की ताकत रखते हैं वेदों में भी इन हाथों को औषधि युक्त कहा हैआज भीआपके हाथ उतने ही पावरफुल है जितने वैदिक काल में थेआपके हाथों में छुपी इन शक्तियों की एहसास दिलाता है स्पर्श चिकित्सा उपचारl
सतीश राय ने बतायास्पष्ट चिकित्सा सुविचार करने के लिए न तो हमें कुंडली जागरण करने की आवश्यकता है और ना ही मेडिटेशन और नहीं कोई दवा या सुई की फिर भी यह आपको स्वस्थ रखने के लिए काम करता है इसमें उपचार सिर्फ अपने हाथों से करनी है वह भी बिना किसी के सहयोग के या मेंटल फिजिकल और आध्यात्मिक स्थिति में सुधार करती है या शरीर के चक्रको बैलेंस करती हैl
सतीश राय ने कहा अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर मैं स्थापना और प्रयागराज में बृहद एवं विशाल महाकुंभ का आयोजन होना सनातन धर्म का इतना बड़ा मेला अब तक नहीं हुआ है इसका पूरा श्रेय हमारे माननीय प्रधानमंत्री यशस्वी मोदी जी एवं मुख्यमंत्री माननीय योगी जी को जाता है मैंने अपने पूरे जीवन में अब तक का इतना भव्य कुछ भी नहीं देखा यह एक सुखद सपने की तरह है l इस समय पुरा प्रयागराज स्वर्ग की तरह सजा हुआ है देश-विदेश से लोग आ रहे हैं परंतु इस मेले में तैनात कुछ अधिकारी महाकुंभ मेला की छवि शुरू से ही धूमिल करने में लगे थेl
श्रद्धालुओं के कष्ट का कारण भी यही लोग थेl महाकुंभ में मेला प्रशासन द्वारा स्पर्श चिकित्सा शिविर का सहयोग न किए जाने के कारण इस बार श्रद्धालुओं को लाभान्वित नहीं कर पाए और ना ही कोई बहुत बड़ा आयोजन हीं हो पायाl इस महाकुंभ की समाप्ति के पश्चात मैं मुख्यमंत्री योगी जी से मिलकर महाकुंभ के समय यथा स्थिति से अवगत कराते हुए उन अधिकारियों की मेले में भूमिका की एवं उनके संपत्तियों की जांच कराने का अनुरोध करूंगाl
