अयोध्या। प्रयागराज कुंभ से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते अयोध्या की साफ सफाई व्यवस्था चरमराई। नगर निगम अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि अयोध्या की साफ सफाई की व्यवस्था कराई जा रही है बीस हजार श्रद्धालुओं के रहने के लिए व्यवस्था की गई है पेयजल, प्रकाश इत्यादि की व्यवस्था की गई है रात कालीन श्रद्धालुओं को आश्रय स्थल तक ले जाने के लिए गोल्फ कार्ट कार लगाई गई है।
22 दिन बाद अयोध्या धाम वासियों के आने जाने की गंभीर समस्या दवा लेने जाने, स्कूल जाने व शादी विवाह में आवागमन की समस्या का विकल्प निकालने के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ वार्ता कर नगर वासियों के सुविधा का खाता तैयार करने में लगे हैं।
