त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
महाकुंभ नगर। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने मंगलवार को महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज के संगम तट पर पवित्र स्नान किया। इस अवसर पर उन्होंने महाकुंभ की भव्यता की सराहना करते हुए इसे भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का अद्वितीय संगम बताया।
राज्यपाल राधाकृष्णन ने त्रिवेणी संगम पर विधिवत पूजा-अर्चना कर आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि यह अवसर केवल आध्यात्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है। उन्होंने अखाड़ों के संत-महात्माओं से भी भेंट की और महाकुंभ के दिव्य एवं भव्य आयोजन की सराहना की।
राज्यपाल ने संगम स्नान के बाद कहा कि महाकुंभ भारत की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर है। यहां आकर हर व्यक्ति आत्मिक शांति का अनुभव करता है। मैं इस पावन अवसर पर यहां आकर स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूँ।
महाकुंभ में विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं, जिनसे बातचीत के दौरान राज्यपाल ने उनके अनुभव जाने।
