ब्यूरो चीफ एसके सिंह की रिपोर्ट
बलिया। प्लेटफार्म नम्बर 4 पर खड़ी कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन को RPF और GRP ने कराया खाली । रेल प्रशाशन का सर्च आपरेशन जारी। बलिया से 12.45 बजे लोक मान्य तिलक टर्मिनल बलिया से प्रयागराज होते हुए मुंबई जाती है ट्रैन । ट्रैन को कराया गया detained ।
प्लेटफार्म से वाशिंग पिट पर खड़ी की गई है ट्रैन। फोरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल स्क्वाड पहुंच रही वही रेलवे प्रशासन डॉग स्क्वायड के साथ ट्रेन की बोगियों और प्लेटफार्म पर सर्च अभियान चला रही है।
