नार्थ-ईस्‍ट से आये हुए ग्‍यारह बच्‍चों का प्रयागराज में आरपीएफ द्वारा किया गया स्‍वागत।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नथग शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। राज्‍य सभा सांसद तरूण विजय का ग्‍यारह बच्‍चों के साथ ट्रेन द्वारा प्रयागराज में आगमन होने के सम्‍बन्‍ध में महानिदेशक, आरपीएफ, नई दिल्‍ली के माध्‍यम से सूचना अमिय नन्दन सिन्हा, आईजी/आरपीएफ/उ.म.रे. को प्राप्‍त होने पर उनके द्वारा राज्‍य सभा सांसद तरूण विजय के साथ ट्रेन से प्रथम बार यात्रा कर रहे नार्थ-ईस्‍ट के ग्‍यारह बच्‍चों को उ.म.रे. के क्षेत्राधिकार में सुरक्षा प्रदान करते हुए सुरक्षित पास कराया गया एवं आज दिनांक 22.02.2025 को गाड़ी सं. 14114, देहरादून-सूबेदारगंज एक्‍स. के सूबेदारगंज रेलवे स्‍टेशन आगमन पर आरपीएफ द्वारा आसाम, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश एवं उत्‍तराखण्‍ड से आये बच्‍चों के समूह को अटेण्‍ड कर बच्‍चों को आरपीएफ द्वारा लेखन सामग्री तथा चाकलेट इत्‍यादि का वितरण कर सुरक्षित उपयुक्‍त सुरक्षा व्‍यवस्‍था के साथ Mahakumbh के उपलक्ष्‍य में संगम स्‍नान हेतु संगम के लिए रवाना किया गया। आरपीएफ द्वारा किये गये इस कार्य के लिए राज्‍य सभा सांसद तरूण विजय द्वारा आरपीएफ स्‍टाफ की प्रशंसा करते हुए आभार व्‍यक्‍त किया गया।

राज्‍य सभा सांसद तरूण विजय द्वारा बताया गया कि उक्‍त ग्‍यारह बच्‍चों की ट्रेन द्वारा यह उनके जीवन की पहली रेल यात्रा है, इससे पूर्व उक्‍त बच्‍चों ने कभी ट्रेन से यात्रा नहीं की थी। जो कि उनके लिए बहुत ही यादगार एवं सुखद अनुभव की अनुभूति करेगा साथ ही बताया कि संगम महाकुम्‍भ में स्‍नान करके उक्‍त बच्‍चों को भारत की महानता, एकता व विराटता का अनुभव होगा।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai