डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक लगाई पीड़िता ने न्याय की गुहार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

ब्यूरो चीफ एसके सिंह की रिपोर्ट 

बलिया। जनपद के बांसडीह रोड़ थाना क्षेत्र के मनियारी जसांव की रहने वाली एक पीड़ित युवती गोविंदी कौर ने जिलाधिकारी, पुलिस महानिदेशक, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है और पुलिस पर आरोप लगाया है कि मेरी जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है, फिर भी बांसडीह रोड़ थाना के थानेदार मेरे ऊपर बार- बार दबाव बना रहे है कि आप उन लोगों से सुलह समझौता कर लो।

वही पीड़िता ने कखा की मैं क्यों समझौता करूं बार बार गुंडा मावली भेज कर धमकाया जा रहा है और हमारी दीवाल को भी ये लोग तोड़ दिए, और पुलिस ने रिपोर्ट लगा दिया है कि उनकी दीवाल टूटी नहीं है, और उनका पैमाइस होने वाला है लेकिन मुझे कोई पैमाइस का कागज नही मिला है। पुलिस कह रही है कि आप थाना पर आकर समझौता कर लीजिए। मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है मैं सभी से न्याय की गुहार लगा चुकीं हूं लेकिन आए दिन मुझे धमकियां आ रही है थाने के पुलिस कह रही है कि दोनो लोग आपस में बैठकर समझौता कर लीजिए नही किजियेगा तो कही का नही रहेंगी धोबी का कुत्ता घर का घाट का रहेगा वह हाल बना देंगे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai