देशराज मेठ एवं श्यामलाल की विदाई सम्मान समारोह कुम्भ मेला पुल नंबर 14 हेड पर हुआ सम्पन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। लोकनिर्माण विभाग निर्माण खंड 3 के दो कर्मचारी देशराज एवं श्यामलाल को विदाई सम्मान समारोह कुम्भमेला पुल नंबर 14 हेड पर अधिशाषी अभियंता सी पी सिंह की मौजूदगी मे सम्पन्न हुआl
अधिशाषी अभियंता सी पी सिंह ने सम्मान समारोह मे बोलते हुये कहा कि हमारे लोकनिर्माण विभाग के छोटे कर्मचारी जो की विभाग के अनुभवी कर्मचारी हैं उनसे हमे सीखने मे संकोच नहीं होता l सेवानिवृत कर्मचारी के उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ की कामना के साथ कर्मचारी हित मे सदैव तत्पर रहता हूँl

सम्मान समारोह मे सहायक अभियंता इंजी.ज्योति कटियार एवं आर के सिंह ने कार्यक्रम के संयोजक अवर अभियंता सुनील कुमार श्रीवास्तव की तारीफ करते हुये उनके द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारी का विदाई सम्मान करने के लिए साधुवाद एवं बधाई दियाl


अवर अभियंता ने कर्मचारी को माला फूल, अंगवस्त्र, छाता, कंबल, मिठाई के साथ दोनो कर्मचारियों को नई साईकिल की चाभी देकर उनके पारिवारिक जीवन के उज्जवल भविष्य की कामना कियाl कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष फूलचंद यादव एवं संचालन मंडल अध्यक्ष रविशंकर मिश्र कर्मचारी नेता ने कियाl कार्यक्रम को अवर अभियंता इंजी देशराज एवं जनपद मंत्री राम अचल पाल, मुकेश कुमार, लाल जी पाल, प्रेमशंकर पटेल, विजय भारत, अरुण कुमार श्रीवास्तव आदि लोगl

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai