PDA द्वारा महाकुंभ 2025 तथा अन्य परियोजनाओं के अंतर्गत कराए गए विभिन्न कार्यों तथा अवैध निर्माण को रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान सम्बंधित कार्यों की अद्यतन स्थिति को देखने हेतु मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

निरीक्षण के पश्चात पीडीए में की बैठक, अवैध प्लॉटिंग/ निर्माण के एरिया सूपरवाइजर के विरुद्ध इन्क्वायरी बैठा कर उसको निलंबित करने तथा सीमेट्री रोड पर बनाए गए वर्टिकल गार्डन संबंधित कार्यों में लापरवाही बरतने पर संबंधित एई एवं जेई के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश उपाध्यक्ष, विकास प्राधिकरण को दिए

 

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा महाकुंभ 2025 तथा अन्य परियोजनाओं के अंतर्गत कराए गए विभिन्न कार्यों तथा अवैध निर्माण को रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान सम्बंधित कार्यों की अद्यतन स्थिति को देखने हेतु मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने संबंधित अधिकारियों के साथ आज कई कार्यों का निरीक्षण किया।

सर्वप्रथम बड़ा भगाड़ा आई ई आर टी पार्किंग के पास हुई अवैध प्लाटिंग का निरीक्षण करते हुए उस भूमि के मालिकाना हक की जानकारी ली। तत्पश्चात् दारागंज स्थित गंगाजी घाट रोड (दशाश्वमेध घाट के समीप) अवैध रूप से निर्माणाधीन एक मंजिल भवन को भी देखा एवं दोनों प्रकरणों संबंधित पत्रावली, भूमि की वास्तविक स्थिति की जानकारी तथा नजरी-नक्शा सहित पैमाइश रिपोर्ट सायं तक उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश तहसीलदार सदर/ सचिव, विकास प्राधिकरण को दिए

इसी क्रम में महाकुंभ 2025 संबंधित कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। शास्त्री ब्रिज के बायें साईड लगवाये गये वर्टिकल गार्डेन की अद्यतन स्थिति देखने पर पाया गया की अधिकांश पौधे सूख चुके हैं और काफी गमले गायब हैं। वार्टिकल गार्डन में लगा पानी का पाइप भी ठीक प्रकार से काम नही कर रहा था। उन्होंने अलोपीबाग फ्लाई ओवर के नीचे किये गये ग्रीन बेल्ट डेवलपमेंट को भी देखा। ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में नियमित रूप से देख-रेख न होने और समय से पानी न देने के कारण पौधे सूख रहे थे।

सीमेट्री रोड पर बनाये गये डिवाइडर पर ग्रीनरी हेतु पौधे लगाये जाने थे परंतु वह नहीं लगाये गए थे। डिवाइडर में कई स्थानों पर मिट्टी की जगह कंक्रीट भरा हुआ था। इसी क्रम में सीएमपी डिग्री कॉलेज के समीप बने डिवाइडर को देखा गया। वहां पर भी काफी गंदगी थी तथा अपेक्षित पौधे नहीं रोपे गए थे। सीएमपी डिग्री कॉलेज के सामने खुले नाले पर काफी गन्दगी पाई गई। सभी स्थानों पर समुचित साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए पौधों को रोकने तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण में सभागार में बैठक

निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण सभागार में उपाध्यक्ष, विकास प्राधिकरण अमित पाल शर्मा तथा अन्य सभी अधिकारियों की उपस्थिति में उक्त अवैध प्लाटिंग/ निर्माण कि पत्रावलियों की जांच की तथा संबंधित अधिकारियों से पूछ-ताछ की।

 

 

उन्होंने अवैध प्लाटिंग/ निर्माण के विकास प्राधिकरण के एरिया सूपरवाइजर के विरुद्ध इन्क्वायरी बैठा कर निलंबन की कार्रवाई करने तथा सीमेट्री रोड पर बनाए गए वर्टिकल गार्डन संबंधित कार्यों में लापरवाही बरतने पर संबंधित एई एवं जेई के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश उपाध्यक्ष, विकास प्राधिकरण को दिए।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai