चन्द्रशेखर आजाद पार्क में 08, 09 व 10 मार्च, 2025 को होगा मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। वर्ष 2025 की मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी के आयोजन हेतु समिति की बैठक मण्डलायुक्त, प्रयागराज विजय विश्वास पन्त जी की अध्यक्षता में  05.03.2025 को गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन 08, 09 एवं 10 मार्च, 2025 को चन्द्रशेखर आजाद पार्क, (कम्पनी बाग), प्रयागराज में किया जायेगा। आयुक्त महोदय द्वारा उप निदेशक उद्यान, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज को निर्देशित किया कि प्रदर्शनी का मण्डल स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय जिससे कि अधिक से अधिक प्रतिभागी प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर सकें।

उमेश चन्द्र उत्तम, अधीक्षक, राजकीय उद्यान चन्द्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज द्वारा अवगत कराया गया कि 08 मार्च, 2025 को प्रातः 9ः00 बजे तक प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों जैसे गमलें में लगें मौसमी फूल, शोभाकार हरे-भरे पौध, कैक्टस, सकुलेन्ट पौधें, कटे गुलाब के फूल, कटे मौसमी फूल, पुष्प विन्यास, पुष्प की रंगोली, शाकभाजी, फल, प्रसंस्कृत खाद्य प्रदार्थ, शहद एवं पान आदि से सम्बन्धित सभी प्रदर्शो को विभागवार चिन्हित स्थल पर लगायेगें, जिनकी जंजिग का कार्य प्रातः 10ः00 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा। फोटोग्राफी एवं पेन्टिग प्रतियोगिता के प्रतिभागी अपना फोटोग्राफ/पेन्टिग अपरान्ह 2ः00 बजे तक चिन्हित स्थल पर प्रदर्शित करेगें।

सम्पूर्ण प्रदर्शनी का प्रथम पुरस्कार रू0 21000, द्वितीय पुरूस्कार रू0 11000 व तृतीय पुरूस्कार रू0 5100 प्रदान किये जाने का समिति द्वारा निर्णय लिया गया साथ ही प्रत्येक वर्ग में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तिगत विजेता प्रतिभागियों को भी नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

प्रदर्शनी में व्यवसायिक स्टाल लगाने हेतु निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 06.03.2025 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से कार्यालय अधीक्षक, राजकीय उद्यान, चन्द्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज में सम्पर्क कर सकते है।
बैठक में श्री गौरव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज, श्री सत्यम मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नगर, प्रयागराज, श्री एस0पी0 श्रीवास्तव, सयुक्त कृषि निदेशक, श्री कृष्ण मोहन चौधरी, उप निदेशक उद्यान, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज के अलावा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai