यूपी के कौशाम्बी में पकड़ा गया बब्बर खालसा का आतंकी लज़ार मसीह।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

यूपी एस.टी.एफ और पंजाब पुलिस ने किया अरेस्ट,आतंकी के पास से बरामद हुआ खतरनाक हथियार

कौशाम्बी। यूपी के जनपद कौशाम्बी में बब्बर खालसा का आतंकी लज़ार मसीह पकड़ा गया है। यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने आतंकी को अरेस्ट किया है। आतंकी के पास से खतरनाक हथियार बरामद हुआ है।

यूपी के कौशाम्बी जिले में यूपी एसटी एफ को बड़ी सफलता मिली है,यूपी एसटीएफ ने पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त आपरेशन में आई.एस.आई के एजेंट और बब्बर खालसा के एक सक्रिय आतंकी लज़ार मसीह को अरेस्ट किया है। एसटीएफ ने कोखराज थाना क्षेत्र के तराई इलाके से आतंकी को अरेस्ट किया है, यूपी एस टी एफ आतंकी से पूछताछ में जुटी हुई है। यूपी की एसटीएफ टीम और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बड़ा खुलासा हुआ है, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और पाकिस्तान की आईएस आई से जुड़े सक्रिय आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया गया।

यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के तराई इलाके में गुरुवार की सुबह यूपी एस.टी.एफ की लखनऊ टीम और पंजाब पुलिस आई एस आई एजेंट और बब्बर खालसा के एजेंट लज़ार मसीह को पकड़ा है। गौरतलब हो कि आतंकी लज़ार मसीह 24 सितंबर को पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था, तभी से पंजाब की पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। पंजाब पुलिस के अधिकारी कौशाम्बी जिले में कई दिनों से डेरा डाले हुए थे, इनपुट के आधार पर पंजाब पुलिस ने यूपी एस टी एफ का सहयोग लिया और कोखराज थाना क्षेत्र के तराई इलाके से आतंकी लज़ार मसीह को अरेस्ट कर लिया है, आतंकी के पास टीम को भारी मात्रा में कारतूस, हैंड ग्रेनेड, पिस्टल, डेटोनेटर और सफेद विस्फोटक पाउडर बरामद किया है।

गिरफ्तार आतंकी का प्रोफाइल

▪️ नाम: लाजर मसीह
▪️ पिता का नाम: कुलविंदर
▪️ निवासी: कुरलियां, मकोवाल, थाना रामदास, अमृतसर, पंजाब
▪️ बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मनी मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए करता था काम
▪️ आई एस आई एजेंट्स से था सीधा संपर्क

बरामद विस्फोटक और हथियार

3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड
2 सक्रिय डेटोनेटर
1 विदेशी पिस्टल (Norinco M-54 Tokarev, USSR)
13 विदेशी कारतूस (7.62×25 mm)
संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ (सफेद रंग का पाउडर)
गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड
1 मोबाइल फोन (बिना सिम कार्ड)

यह आतंकी 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हुआ था।जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई है, यूपी एस टी एफ और खुफिया एजेंसियां इस गिरफ्तारी को भारत में आतंकी साजिश से जुड़ी बड़ी सफलता मान रही हैं।आतंकी के अरेस्ट किए जाने की सूचना पर कौशाम्बी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे, वही आतंकी मामले के चलते सेंट्रल आई बी प्रभारी, एस आई यू स्पेशल ब्रांच, एलआईयू टीम भी मौके पहुंचे और यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस द्वारा आतंकी से पूछताछ के दौरान जानकारी एकत्रित की।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai