जिला स्तरीय बैठक में सम्मानित किए गए प्रयागराज परिक्षेत्र के मण्डल के अध्यक्ष मानिकचंद्र पटेल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। अपना दल एस प्रयागराज गंगापार के जिला अध्यक्ष भानुप्रताप पटेल की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय मासिक बैठक में उपस्थित प्रयागराज परिक्षेत्र के मण्डल अध्यक्ष मानिकचंद्र पटेल के साथ-साथ जिले के नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों का गंगापार इकाई द्वारा फूल मालाओं एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन नवनियुक्त जिला महासचिव राजकुमार पटेल ने किया

कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल एस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य जवाहरलाल पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज आप सभी लोगों को नेतृत्व द्वारा जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है उसके दायित्व का पूर्ण रूप से निर्वहन करते हुए संगठन के विस्तार हेतु आपको दिन रात एक करके इस कार्य को करना है। इसी के साथ मण्डल अध्यक्ष मानिकचंद्र पटेल ने कहा कि अब चुनाव के दिन भी नजदीक आ रहें इसलिए आप सभी लोग राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए हर एक बूथ का निरीक्षण करते हुए हर एक वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ते हुए संगठन को मजबूत करना है। तथा नेतृत्व द्वारा जिला पंचायत चुनाव हेतु जिस भी व्यक्ति को टिकट मिले उस व्यक्ति के साथ तालमेल बनाते हुए हमें सभी सीटों पर अपनी जीत हासिल करके संगठन को मजबूत करते हुए आने वाली विधानसभा चुनाव में पार्टी को पूरे प्रदेश की दूसरे नंबर की पार्टी बनाना है और अनुप्रिया पटेल जी के हाथों को मजबूत करना है।

कार्यक्रम में बहुत सारे लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी लिए। कार्यक्रम में शामिल विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव डॉ जमुना प्रसाद सरोज, राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल, धनूपुर ब्लाक प्रमुख ज्योती यादव, श्यामराज पटेल प्रीतम पटेल, सावंत सिंह पटेल, सुरेन्द्र पटेल अशोक पटेल, रामसिंह पटेल उर्फ मुन्ना सहित सभी जिला उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव सहित बहुत सारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai